
आरा-बक्सर एनएच पर हरिकिशुनपुर के पास रविवार तड़के सड़क हादसे में एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। रोहतास के रहने वाले कार सवार सात लोग घर की एक महिला के अंतिम संस्कार के लिए बक्सर जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ। घटना में बुरी तरह जख्मी चार लोगों को सदर अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना के केसर टोला निवासी स्व मुद्रिका सिंह की पत्नी फूलपतिया देवी (75 वर्ष) का बीते शनिवार को देहांत हो गया। उनके पुत्र प्रमोद सिंह (45 वर्ष) और अन्य लोग शव लेकर बक्सर के लिए चले। कुछ लोग दूसरे वाहन पर सवार थे। प्रमोद कार से आ रहे थे।
कार में उनके बेटे तेजप्रताप सिंह (10 वर्ष), साढू प्रेमचंद कुमार और भांजा भोला (14 वर्ष) रितेश कुमार व पप्पू सिंह व रोहित सिंह सवार थे। कार रास्ते में आगे चल रहे ट्रक से जा टकराई। हादसे में प्रमोद सिंह, रितेश कुमार और पप्पू सिंह की मौत हो गई। जख्मी अन्य चार को हायर सेंटर रेफर कर दिया।