बेखौफ बदमाशों ने मंगलवार की सुबह स्कूल बस रोक कर यूकेजी के एक छात्र सह किराना व्यवसायी के पुत्र का अपहरण कर लिया। एनएच-106 पर हुई घटना की सूचना मिलते ही एसपी सहित जिले का पूरा पुलिस महकमा हरकत में आ गया। एसपी के निर्देश पर गठित पुलिस की चार टीमों ने सात घंटे के अंदर छात्र को सकुशल बरामद कर लिया। मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है जबकि तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
एसपी संदीप सिंह ने मंगलवार शाम को प्रेस वार्ता में बताया कि फुलौत पूर्वी पंचायत के वार्ड सात निवासी किराना व्यवसायी रोशन कुमार साह का पुत्र सात वर्षीय मयंक रंजन उर्फ प्रियांशु आलमनगर के करुणा बासा स्थित एक निजी स्कूल में यूकेजी में पढ़ाई करता है। मंगलवार को मयंक के परिजनों ने उसे स्कूल बस में सवार कर दिया। बस में करीब 20-25 छात्र थे। पुरैनी थाना क्षेत्र के फुलौत-उदाकिशुनगंज एनएच फुलौत पूर्वी पंचायत के वार्ड 7 का रहने वाला है यूकेजी का छात्र मयंक रंजन खगड़िया से हुआ बरामद एसपी ने बताया कि अपहृत छात्र को खगड़िया के बेलदौर थाना से बरामद किया गया है।
दो लाख रुपये की फिरौती लेने के उद्देश्य से छात्र का अपहरण किया गया था। 106 पर सपरदह के पास दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने स्कूल बस को ओवरटेक कर रोक लिया और हथियार के बल पर मयंक का अपहरण कर लिया। जानकारी मिलते ही चौसा, आलमनगर, पुरैनी, फुलौत सहित कई थाने की पुलिस छापेमारी में लग गई। सात घंटे के अंदर छात्र को सकुशल बरामद कर लिया गया।