
डेरनी क्षेत्र के सुतिहार में भूमि विवाद को लेकर गुरुवार सुबह दाब से गला काट कर किराना व्यवसायी की हत्या कर दी गई। हमलावर रिटायर फौजी को भीड़ ने पकड़ कर पिटाई की। अधमरा स्थिति में अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी। इस घटना में दुकानदार का बेटा तीर लगने से जख्मी हो गया। मृत व्यवसायी शिवपूजन साह सुतिहार का था। वहीं मृत हमलावर 62 वर्षीय अर्जुन प्रसाद उसका पड़ोसी था। व्यवसायी के पुत्र राजेश का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है। दोनों में डेढ़ धुर जमीन को लेकर विवाद था। गुरुवार सुबह व्यवसायी दुकान पर जा रहा था। हमलावर ने अपने घर के सामने ही व्यवसायी को घेर लिया। दोनों के बीच विवाद बढ़ा। इसी बीच हमलावर ने छुपा कर रखे दाब से व्यवसायी पर हमला कर दिया।