October 14, 2025
bus 1

डुमरिया प्रखंड के भदवर थाना क्षेत्र के बेनीनगर गांव के पास गुरुवार को डीपीएस स्कूल रानीगंज के बस चालक को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया। ग्रामीणों के सहयोग से चालक को सीएचसी इमामगंज में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया जी रेफर कर दिया।

विद्यालय के निदेशक दिनेश कुमार सिन्हा ने बताया कि बस डुमरिया से बच्चों को लेकर रानीगंज स्कूल आ रही थी। उसी दौरान करीब आठ बजे बेनीनगर गांव के पास एक बाइक से दो अपराधी आए और सड़क पर बाइक को खड़ा कर बस को रोका दिया। बस रुकते ही अपराधियों ने चाभी छीन ली और चालक को गाड़ी से नीचे उतारकर सीने में गोली मार दी। चालक रवींद्र कुमार उर्फ टनटन (22) डुमरिया प्रखंड के मैगरा थाना क्षेत्र के बिकुआ गांव का रहने वाला है।घटना के समय बच्चों के चीखपुकार और गोली की आवास सुनकर गांव व खेत में काम कर रहे ग्रामीण जुट गए। ग्रामीणों के आते देख अपराधी घटनास्थल पर रिवॉल्वर फेंककर बाइक से फरार हो गए।

ग्रामीणों ने चालक को सीएचसी इमामगंज में भर्ती कराया। घटना के समय बस में करीब बीसबच्चे बैठे थे। सभी बच्चे सुरक्षित हैं। सभी बच्चों को घर भेज दिया गया।इमामगंज एसडीपीओ ने बताया कि रानीगंज बाजार में संचालित डीपीएस स्कूल के बस चालक रवींद्र को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया। घटनास्थल से एक खोखा मिला है। पुलिस बस को कब्जे में लेकर जांच कर रही है। इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *