हजारीबाग कोलकाता से पटना जा रही वैशाली यात्री बस गुरुवार सुबह एनएच-दो (जीटी रोड) पर बरकट्ठा के गोरहर थाना के निकट पलट गई। इस घटना में छह यात्रियों की मौत हो गई और 13 घायल हो गए। दुर्घटना के बाद सड़क पर मानव अंग जहां-तहां बिखरे पड़े थे। मरने वालों में चार महिला और दो पुरुष हैं। इनमें तीन की पहचान हो पाई है। घटना का कारण निर्माणाधीन सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे बताए जा रहे हैं। गड्ढों के कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई। एनएच-दो को सिक्सलेन बनाने का ठेका रिलायंस इंफ्रा को मिला है। उसने पेटी कांट्रेक्ट पर यह काम कौशल इंजीनियरिंग को दिया है। वैशाली यात्री बस बुधवार की रात कोलकाता से पटना के लिए रवाना हुई। जीटी रोड पर गोरहर के पास गुरुवार सुबह करीब पांच बजे पलट गई। घटना के समय यात्री सो रहे थे। अचानक तेज आवाज और झटके साथ यात्रियों की आंखें खुलीं। किसी को कुछ समझने का मौका नहीं मिला। नालंदा निवासी मो. एजाज की कमर का निचला हिस्सा क्षत- विक्षत हो गया था। करीब आधा घंटा बाद हो हल्ला सुनकर आसपास के ग्रामीण पहुंचे और गोरहर थाना की पुलिस की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया। फिर इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भेजा गया।