
सुलतानगंज मुख्य मार्ग में तारापुर विहमा विषहरी मंदिर के समीप रविवार की देर रात जाम में फंसी कार का शीशा तोड़ कर भीड़ ने जमकर वा शराब की लूटपाट कर. सूचना पर जब तारापुर थाना पुलिस पहुंची तो वाहन चालक, तस्कर सहित शराब – लूटने वाली भीड़ फरार हो गया।
पुलिस को मात्र 110 बोतल विदेशी शराब ही हाथ लगी, साथ ही वाहन की जब्त कर लिया गया है. बताया जाता है कि रविवार की रात करीब 11 बजे देवघर की ओर से कार तारापुर आ रही थी, इस पर भारी मात्रा में शराब लदी हुई थी. बिहमा विषहरी मंदिर के पास लगे मेले को लेकर मुख्य सड़क पर गहमागहमी बनी थी।
इसके कारण कार भीड़ के जाम में फंस गयी. चालक भीड़ से निकलने की लगातार कोशिश कर रहा था और इसी दौरान कार एक व्यक्ति से टकरा गया. इससे मेला में मौजूद भीड़ उग्र हो गयी और कार पर हमला बोल दिया. कार के पिछले हिस्से का शीशा टूटा तो भीड़ की नजर उसके छिपा कर रखी शराब पर पड़ी. इसके बाद लोगों ने शराब की बोतलें लूट लीं।