
बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा में कथित गड़बड़ी की शिकायत को लेकर छात्रों के एक दल ने पटना हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। छात्रों ने पीटी को रद्द कर नये सिरे से परीक्षा कराने की मांग को लेकर एक अर्जी दायर की है। उधर, जनसुराज भी बीपीएससी के मुद्दे को लेकर पटना उच्च न्यायालय भी पहुंच गई है।
पार्टी ने बीपीएससी छात्रों की पुनर्परीक्षा की मांग को लेकर गुरुवार को पटना उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की। छात्रों द्वारा दायर अर्जी में गत 13 दिसंबर को सिविल सेवा के लिए हुई प्रारम्भिक परीक्षा को रद्द करने और पुनः परीक्षा लेने का निर्देश देने की मांग कोर्ट से की गई है। परीक्षार्थी हिरासत का कागज लिये बिना पीके को जेल ले गई पुलिस जनसुराज ने आरोप लगाया है कि बिना हिरासत का कागज लिए पुलिस पीके को बेऊर जेल ले गई।
वहां जेल अधीक्षक ने बिना कागज उन्हें अंदर रखने से मना कर दिया। गुरुवार को आनंद मिश्रा, किशोर कुमार मुन्ना, अधिवक्ता अमित कुमार, पूर्व विधानपार्षद रामबली चन्द्रवंदशी ने संवाददाता सम्मेलन में बात रखी। पप्पू कुमार व अन्य की ओर से यह अर्जी दायर की गई हैं। वहीं जन सुराज की ओर से अधिवक्ता प्रणव कुमार ने पटना उच्च न्यायालय में पुनर्परीक्षा कराने की मांग की है।