August 25, 2025
patna

पटना एयरपोर्ट को ईमेल पर बम से उड़ाने की धमकी का मामला सामने आया है। ईमेल पर शनिवार रात एयरपोर्ट डायरेक्टर को यह धमकी दी गई। इससे एयरपोर्ट पर कई घंटे तक हड़कंप मचा रहा।

सीआईएसएफ सहित पुलिस और अन्य एजेंसियों ने एयरपोर्ट की गहन छानबीन की, लेकिन बम नहीं मिला। एयरपोर्ट डायरेक्टर के आधिकारिक ईमेल पर शनिवार आधी रात बाद एक ईमेल आया। भेजने वाले ने लिखा था कि एयरपोर्ट पर बम है। बम कभी भी फट सकता है। रविवार की सुबह ईमेल देखते ही एयरपोर्ट अधिकारियों को होश उड़ गए। तुरंत इसकी सूचना सुरक्षा एजेंसियों को दी गई। वहीं, बम थ्रेट एसेस्मेंट कमेटी को सक्रिय कर दिया।

सीआईएसएफ व पुलिस के बम निरोधक और श्वान दस्ता ने एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली, लेकिन वहां कुछ भी आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली। जिसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली। बाद में इस संबंध में एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी विक्की सिंह ने हवाई अड्डा थाने में केस दर्ज कर कराया। हवाईअड्डा थानेदार ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद ईमेल भेजने की वजह का पता चल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *