
पटना जंक्शन पर गुरुवार की देर शाम बम होने की सूचना से अफरातफरी मच गई। प्लेटफार्म संख्या आठ की रेलवे लाइन पर बम होने की सूचना मिलते ही रेल कर्मियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में जीआरपी, आरपीएफ, जक्कनपुर थाने की पुलिस सहित बमनिरोधक दस्ता पहुंचा। जांच में बम जैसा सुतली से बंधा हुआ गेंद बरामद हुआ। इसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने राहत की सांस ली। बताया जाता है कि गुरुवार की रात 8.15 बजे प्लेटफार्म संख्या आठ पर पटना से गया जाने के लिए 63231 अप सवारी गाड़ी खड़ी थी। उसके इंजन के आगे रेलवे लाइन पर एक बम जैसा गेंद पड़ी हुई थी। ट्रेन चालक की नजर पड़ी तो उसने तुरंत
संबंधित रेलवे अधिकारी को इसकी सूचना दी। रेल कर्मियों को लगा कि लाइन पर बम रखा हुआ है। इतना सुनते ही रेल कर्मियों में हड़कंप मच गया। जीआरपी, आरपीएफ के साथ-साथ जक्कनपुर थाने की पुलिस, श्वान दस्ता और बम निरोधक की टीम वहां पहुंच गई। सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों को वहां से हटाने लगे। सवारी गाड़ी का परिचालन
दिया गया। बम निरोधक दस्ता ने जांच की तो वह कपड़ा का बनाया हुआ गेंद निकला, जिसे सुतली से बांध दिया गया था। इसके बाद सुरक्षा कर्मियों और रेल कर्मियों ने राहत की सांस ली। इस वजह से उक्त सवारी गाड़ी का परिचालन बाधित रहा। रेल एसपी एएस ठाकुर ने बताया कि जांच के दौरान सुतली से बंधी गेंद मिली थी, बम नहीं था। इसके बाद ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया।