
लापरवाही के कारण भिट्टा धानाध्यक्ष व तीन जवानों को एसपी ने किया निलंबित पद्यधिकारियों को सूचासा बगैर बुधवार को इंडो-नेपाल बॉर्डर पर बाइक चोरी से संबंधित सुराण सत्ताशाने गये भिट्टा थानाध्याक्ष एशिकांत कुम्मर व बीएमागी के तीन जवानों को बदमाशों ने कमला कर घायल कर दिया, बदनामों के हमले से गंभीर रूप से घायल मुकेश कुमार को इलाज के लिए सदर अत्पताल के आइसीयू में भर्ती कराया गया है, बानाध्यक्ष रविकांत कुमार का इलाज नेमल पुलिस की रक्षा में नेपाली अस्पताल में कलाया गया. चुचना मिलने पर पहुंची नेपाल की पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर उनकी निशानदेही पर अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है. इधर इसकी जानकारी मिलने के बाद एसपी अमित रंजन ने इसे गंभीरता से लेते हुए एसडीपीको, पुम्मी व्अतनु दत्ता को मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा है, प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए थानाध्यक्ष व बीएनपी के तीन जवानों को निलंबित कर दिया है।
नेपाल पुलिस के पहुंचने से बची पुलिसकर्मियों की जान : जानकारी के अनुसार, चोरी की बाइक व अन्य आपराधिक घटनाओं की सूचना मिलने पर भिड्डा थानाध्यक्ष रविकांत कुनार व तीन जवान बॉर्डर पर साद लिबास में पहुंचे थे. इसकी भनक मिलने पर स्थानीय असामाजिक तत्वों ने पुतितकामिवियों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. हमले में थानाध्यक्ष को सिर, नाक व हाथ में चोटें आयी. हमले में थानाध्यक्ष व नावातों को भी चोट आयी है।
सूचना पर पहुंची नेपाल पुलिस ने भिट्टा थानाध्यक्ष व उनकी टीम को बदमाशों के चंगुल से बचाकर इलाज के लिए अपनी अभिरक्षा में जालेश्वर प्रदेशिक अस्पताल में भर्ती काया, गंभीर रूप से जख्मी हुहुर भिट्टा थाने के बीएनपी जवान मुकेश कुमार को सीतामढ़ी सदर अस्पताल के आाइसम्यू में भर्ती कलाया गया. नेपाल के महोत्तरी एसपी हेरम्ब शर्त ने गुरुवार को नेपाली मीडिया को बताया कि इस मामले में दो लतों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद आते की कार्रवाई की जायेगी. अनुसंधान को गोपनीयता बनाये रखने के लिए हिरासत में लिये गये लोगों का नम गुप्त रखा गया है।