
हावड़ा से रक्सौल आ रही मिथिला एक्सप्रेस सोमवार सुबह बड़े हादसे से बच गई। घटना रक्सौल-भेलाही नहर रोड रेलवे गुमटी के पास हुई। रेलवे फाटक बंद था, लेकिन एक युवक जल्दबाजी में ट्रैक पार करने लगा। इसी दौरान उसकी बाइक ट्रैक के बीच फंस गई। उसने बाइक निकालने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुआ।
घन्नराकर बाइक छोड़कर भाग गया। उसी समय मिथिला एक्सप्रेस तेज रफ्तार से आ रही थी। लोको पायलट की नजर ट्रैक पर फंसी बाइक पर पड़ी। उसने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। ट्रेन बाइक के पास आकर रुक गई। जिससे बड़ा हादसा टल गया। रुकते ही युवक फिर मौके पर पहुंचा। स्थानीय लोगों के अनुसार, अगर लोको पायलट सतर्कता नहीं बरतता तो ब्रड़ा हादसा हो सकता था। रेलवे सुरक्षा बल की टीम सूचना मिलते ही पहुंची।
बाइक को ट्रैक से हटाकर जब्त कर लिया गया। इंस्पेक्टर आरआर कश्यप ने बताया कि घटना सुबह 8.40 बजे की है। अज्ञात युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच जारी है। घटनास्थल रक्सौल से दो किमी पहले है। मिथिला एक्सप्रेस कोलकाता से रक्सौल आ रही थी।