बाइक सवार छह अपराधियों ने घर के पास जमीन कारोबारी पारस राय (60) की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना दानापुर थाना क्षेत्र के नया टोला में करीब शाम छह बजे की है। परिजनों ने जमीन विवाद में हत्या की आशंका जताई जा रही है। नया टोला निवासी स्व. शिव रतन राय के पुत्र पारस राय गुरुवार की शाम अपने घर के बाहर टहल रहे थे। इस दौरान बाइक सवार छह अपराधियों ने घर के पास ही खदेड़कर तीन गोलियां मार दी। परिजन गंभीरावस्था में उन्हें सगुना मोड़ स्थित निजी अस्पताल में ले गये। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पारसे अस्पताल में रेफर कर दिया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक शरत आर एस, एएसपी भानू प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज घटनास्थल पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की। वहीं घर और आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। घटना को देखते हुए घर के पास पुलिस कर्मी तैनात कर दिए गए। इस बीच तीन बाइक पर सवार छह अपराधी पहुंचे और पारस राय को निशाना साधते हुए फायरिंग करने लगे। जिससे बचने के लिए पारस राय घर के अंदर भागे। इसके बावजूद अपराधियों ने पीछा करते घर में घुस गये और ताबड़तोड फायरिंग की। अपराधियों परिजनों ने बताया कि शाम को घर ने उन्हें तीन गोलियां मारी। इसके बाद
सभी अपराधी हथियार लहराते हुए बाइक से फरार हो गये। सभी अपराधी हेलमेट पहने हुए थे। पारस राय के दामाद संजय कुमार ने बताया कि अपराधियों ने घर में घुसकर तीन गोलियां मारी। जो उनके पीठ, कमर और पैर में लगी। एएसपी भानू प्रताप सिंह ने बताया कि पारस राय का परिवार के लोगों ने भूमि संबंधी विवाद चलने की बात कही है। परिजन उसकी को लेकर घटना को अंजाम देने की में आशंका जता रहे हैं। बाइक सवार आधा क दर्जन अपराधियों ने घटना का अंजाम ि दिया गया है। कई और अपराधी के शामिल सहि हो सकते हैं। छानबीन की जा रही है। सोना बताया जाता है कि पारस राय का उनके भाई के साथ जमीन विवाद चल रहा था।