October 15, 2025
BUS

बेउर जेल में बंद कुख्यात प्रिंस कुमार उर्फ अभिजीत हथकड़ी के साथ फरार हो गया। प्रिंस वैशाली जिले के गरौल थाना के हुसैना गांव का रहने वाला है। वह कुख्यात सोना लुटेरा सुबोध सिंह का शार्प शूटर है। पिछले दो-तीन साल से वह बेउर जेल में बंद था। बेउर जेल ने उसे रूटीन चेकअप के लिए सोमवार को दिन के करीब 2 बजे पीएमसीएच के हथुआ वार्ड में एडमिट कराया गया था। अस्पताल में उसके साथ और हवलदार सुबोध पासवान थे।

लापरवाही के आरोप में दोनों हवलदार के खिलाफ पीरबहोर थाने में देर रात केस दर्ज किया गया। एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि दो हवलदार को गिरफ्तार किया गया है। इनके अलावा अवर निरीक्षक रामलगन चौधरी, दिलीप कुमार, हवलदार गणेश मलिक, रामराजी कुमार, अविनाश कुमार व नरेश कुमार को भी निलंबित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *