December 29, 2025
PATNA 1

थाना क्षेत्र के बहरबन्नी ब्रह्म स्थान के पास गुरुवार की सुबह बदमाशों ने कपड़ा व्यवसायी 35 वर्षीय मो. शहजाद को गोलियों से भून डाला। वह तेघड़ा प्रखंड के फरदी गांव निवासी मो. अजीम के पुत्र थे।

ग्रामीणों ने बताया कि मो. शहजाद सुबह में बाइक पर कपड़े का बंडल बांधकर घर से वीरपुर पुल चौक स्थित अपनी दुकान के लिए निकले थे। तभी बहरबन्नी ब्रह्मस्थान के पास एक बाइक पर सकार तीन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और एक के – बाद एक तीन गोलियां मार दीं। दो गोली उसकी आंख के ऊपर और एक गोली उसके पेट के पास लगी।

गोली लगने के बाद वह बाइक समेत रोड पर गिर गये। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। व्यवसायी की मौत के बाद बदमाश उसकी जेब से पांच हजार रुपए और मोबाइल लेकर भाग निकले। परिजनों ने बताया कि गांव के ही कुछ अपराधियों ने उनकी हत्या की है। वे लोग मो. शहजाद से पांच लाख रुपए रंगदारी की मांग कर रहे थे। इधर, सूचना पर थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *