
आशा कार्यकर्ता को बहाली के एवज ‘में 40 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए इस्लामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेस्क (बीसीएम) आशुतोष कुमार को निगरानी विभाग की टीम ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने यह कहकर रिश्वत मांगी थी कि पैसा ऊपर के अधिकारियों तक पहुंचाना पड़ता है।
मामला इस्लामपुर नगर परिषद के वार्ड-20 की निवासी रशीदा परवीन से जुड़ा है। उन्होंने आशा कार्यकर्ता
पद के लिए आवेदन किया था। रशीदा ने निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी कि आम सभा में उनका चयन हो जाने के बावजूद बीसीएम आशुतोष कुमार पैसे न देने पर उनकी बहाली रोक रहे थे और 40 हजार रुपये की मांग कर रहे थे। शुक्रवार को जैसे ही रशीदा
परवीन ने रिश्वत की रकम 40 हजार रुपये बीसीएम आशुतोष कुमार को दी, टीम ने दबोच लिया। टीम ने चिकित्सा प्रभारी डॉ. सत्यम प्रकाश और अन्य गवाहों के सामने रिश्वत की रकम बरामद की और उसकी गिनती की निगरानी विभाग आगे की कार्रवाई के लिए उसे पटना ले गई है।