July 28, 2025
car 1

तरियानी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-14 स्थित तुलसी नगर गांव में शनिवार की रात शराब की सूचना पर छापेमारी करने गयी उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. उन पर जमकर ईंट-पत्थर बरसाये गये इसमें उनकी दो बोलेरो के शीशे चकनाचूर हो गये टीम के आधा दर्जन से अधिक ‘कमी जख्मी हो गये।

उत्पाद विभाग के एसआइ सुदामा कुमार ने बताया कि तुलसी नगर के शशिरंजन राय एवं मधुरेंद्र राय के घर छापेमारी करने गयी थी इस छापेमारी में मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग की टीम भी शामिल थी छापेमारी के दौरान ग्रामीणों ने उत्त्पाद विभाग की टीम पर ईंट-पत्थर बरसाना शुरू कर दिया। इसमें मुजफ्फरपुर जिले से आयी टीम के तीन सिपाही और शिवहर जिले के ड्राइवर सहित चार सिपाही बुरी तरह जख्मी हो गये हैं।

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने शिवहर के उत्पाद विभाग की टीम की सिपाही ममता कुमती का मोबाइल छीन कर हाथ तोड़ दिया है होमगा सविता कुमारी ड्राइवर निरज कुमार सिपाही गणेश कुमार एक मुजफ्फरप टीम के सिपाही अवकाश कुमार क कंघा टूट गया है स्रियाही सोन कसा राजेश कुमार सभी गंभीर जख्मी की मरे हैं मुजफरपुर प्रेम के जख्म तीन सिपाहियों का मुजफरपुर में इलाम रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *