August 25, 2025
NEWS 1

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नंदलालपुर गांव में जमादार (एएसआइ) संतोष कुमार सिंह की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गयी. वे दो पक्षों के बीच में हुए झगड़े को सुलझाने पहुंचे थे. जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नंदलालपुर गांव में शुक्रवार की शाम होली खेलने के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. सूचना पर मुफस्सिल थाना की डायल-112 की पुलिस टीम जमादार संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में नंदलालपुर गांव पहुंची।

इसी क्रम में एक पक्ष के लोगों ने संतोष कुमार सिंह के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। इधर, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार की रात में ही रणवीर यादव, उसकी पत्नी मौसम कुमारी, विकास यादव व गुड्डू यादव को गिरफ्तार कर लिया. डीआइजी राकेश कुमार ने बताया कि इस घटना में मुफस्सिल थानाध्यक्ष चंदन कुमार, ओडी ड्यूटी में तैनात पुलिस पदाधिकारी व अन्य पुलिसकर्मियों की घोर लापरवाही दिखी है. उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष सहित चार पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

गिरफ्तार आरोपित गुड्डू यादव को साथ में लेकर थानाध्यक्ष चंदन कुमार अन्य पुलिसकर्मी शनिवार की सुबह छापेमारी करने नंदलालपुर गांव जा रहे थे। इसी दौरान बाकरपुर गांव के समीप बकरी को बचाने के चक्कर में चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन पेड़ से टकरा गयी। इसके बाद आरोपी गुड्डू ने एक पुलिसकर्मी का इंसास राइफल लेकर भागने का प्रयास किया. जब पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने का प्रयास किया, तो गुड्डू ने इंसास राइफल को कॉक दिया. इसके बाद पुलिस ने गुड्डू यादव के पैर में गोली मार दी। घायल गुड्डू और थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलसकर्मियों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना को लेकर तीन प्राथमिकी थाने में दर्ज की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *