
रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस लाइन में एएसआइ नीरज कुमार ने बुधवार की देर शाम अपनी सर्विस रिवाल्वर से बैरक के सामने पार्क में स्वयं को गोली से उड़ा लिया। वह लखीसराय जिले के सिंगारपुर गांव के मूल निवासी थे। गुरुवार की सुबह जब पुलिस लाइन के जवान टहलने निकलें तो एएसआइ को पार्क में निढाल पड़ा देखा। उन्हें अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज एवं अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।