October 14, 2025
ASI

जहानाबाद एसडीपीओ कार्यालय में तैनात एक एएसआइ पर बड़ा आरोप लगा है। एक प्रशिक्षु महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर ने एएसआइ मानस पांडे पर छेड़छाड़ व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा एसपी अरविंद प्रताप सिंह से शिकायत की है। पीड़ित महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर के अनुसार उसकी तैनाती जिले के एक थाने में है।

गत नौ मार्च को वह बैरक में थी, बगल के कमरे में एसआइ मानस पांडे रहते हैं। वह बाथरूम के लिए जैसे हीं बैरक से निकली, तभी एएसआइ सामने आए और अचानक छेड़छाड़ करने लगे। विरोध करने पर उग्र हो गए और धमकी दी कि अगर इस बात की शिकायत वरीय अधिकारी से करोगी तो गोलियों से छलनी कर देंगे। मैं निलंबित हुआ तो तुम्हें भी जिंदा नहीं रहने देंगे। घटना से आहत महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर कुछ दिनों तक डरी सहमी रही, लेकिन फिर काफी हिम्मत जुटाकर 28 अप्रैल को एसपी से लिखित शिकायत की।

एसपी ने मामले पर संज्ञान लेते हुए आंतरिक शिकायत समिति (आइसीसी) को आरोपों की जांच का आदेश दिया है। महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर के अनुसार वरीय अधिकारी से शिकायत के बाद उसे केस मैनेज करने के लिए विभिन्न माध्यमों से लगातार धमकी व दबाव दिया जा रहा है। महिला ने आशंका जताई है कि आरोपित एएसआइ उनकी हत्या भी करा सकते हैं। महिला ने एसपी से जान-माल की सुरक्षा की भी गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *