
हरनौत थाने में तैनात एएसआई ने मंगलवार को कार्यालय परिसर में बने शौचालय में खुद की सर्विस रिवॉल्वर से गोली मार ली। जख्मी 40 वर्षीय रामपुकार यादव को पटना रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
रामपुकार गया जिले के इसरपुर के रहने वाले थे। पिछले दो साल से डायल 112 वाहन में तैनात थे। लोगों की मानें तो थाना परिसर में गोली चलने की आवाज से लोग हैरान रह गये। पता चला कि शौचालय में एएसआई ने खुद को गोली मार ली है। पुलिस सूत्रों की मानें तो वे कुछ दिनों से परेशान चल रहे थे।
वरीय अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित किये जाने की चर्चा भी हो रही है। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है। इस बीच, मौके पर पहुंचे सदर डीएसपी-टूसंजय कुमार जायसवाल ने बताया कि घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।