January 12, 2026
BIHAR (2)

झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिला के गम्हरिया स्थित अर्का जैन विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक प्रबंधन एवं सांस्कृतिक महोत्सव “आगाज़ 2026” शनिवार को रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हुआ। स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट एवं डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट की ओर से आयोजित इस महोत्सव ने प्रतिभागियों की प्रबंधन दक्षता, नेतृत्व क्षमता, प्रतिस्पर्धात्मक सोच और सांस्कृतिक अभिव्यक्ति का सशक्त प्रदर्शन देखने को मिला। वहीं समापन इंडियन आइडल फेम सलमान अली नाइट के साथ हुआ। सलमान अली ने मंच पर आते ही उन्होंने ‘जग घुमया तेरे जैसा न कोई…’  गा कर कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। छात्र-छात्राओं, विश्वविद्यालय परिवार व उपस्थित गणमान्य लोगों ने तालियों और सुर में सुर मिलाए। इस तरह सलमान ने ‘मेरे रस्के कमर…,’ ‘सइयारा …’  समेत अन्य कई गीत गाए। इस तरह पूरे कार्यक्रम में सलमान के गीतों पर छात्र-छात्राएं थिरकते रहे। इस तरह आगाज 2026 अत्यंत ही भव्य और यादगार प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हुआ। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से बताया गया ‘आगाज 2026’ को झारखंड के 25 वर्षों की विकास यात्रा के उत्सव के रूप में मनाया गया। इसमें युवाओं की राष्ट्र निर्माण में भूमिका को केंद्र में रखा गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज के संयुक्त सचिव कुलदीप डागर तथा विशिष्ट अतिथि सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मानव केड़िया एवं आधुनिक पावर के सीईओ अरुण कुमार मिश्रा मंचासीन थे। अतिथियों ने भगवान बिरसा मुंडा एवं स्वामी विवेकानंद की तस्वीर के समक्ष पुष्प अर्पित कर महोत्सव की शुरुआत की। अपने संबोधन में उन्होंने विद्यार्थियों को प्रबंधन, नवाचार, उद्योग-उन्मुख सोच और नैतिक नेतृत्व के महत्व पर मार्गदर्शन प्रदान किया।

महोत्सव के पहले दिन का समापन डीजे नीलाश्री के रंगारंग व उत्साहजनक डीजे नाइट के साथ हुई। वहीं, दूसरे दिन इंडियन आइडल फेम सुप्रसिद्ध गायक सलमान अली की लाइव प्रस्तुति पर यूनिवर्सिटी कैंपस झूम उठा।इस वर्ष ‘आगाज़ 2026’ में अभूतपूर्व सहभागिता देखने को मिली। पैन इंडिया से 3200 से अधिक पंजीकरण दर्ज किए गए। 104 से अधिक विद्यालयों एवं महाविद्यालयों ने सक्रिय भागीदारी की। विद्यालय स्तर पर SDSM, लिटिल फ्लावर टेल्को, शिक्षा निकेतन, अहसैन इंटरनेशनल स्कूल, आरकेएमएस सिदगोड़ा, चर्च स्कूल बेल्डीह, विवेक विद्यालय समेत धनबाद, चाईबासा एवं अन्य क्षेत्रों के विद्यालयों से आए प्रतिभागियों ने शिरकत की। वहीं, उच्च शिक्षण संस्थानों में आईआईटी खड़गपुर, एनआईटी जमशेदपुर, वीमेंस यूनिवर्सिटी जमशेदपुर, अल-कबीर इंस्टीट्यूट, KIIT समेत अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। कई प्रबंधकीय व कलात्मक प्रतियोगिताएं आयोजित,

दो दिवसीय आगाज़ 2026 के अंतर्गत प्रबंधन आधारित विभिन्न प्रमुख प्रतियोगिताएं हुईं, जिनमें बिजनेस सिमुलेशन इवेंट रणनीतिक निर्णय-निर्माण पर केंद्रित रहा। एड-मैड शो में प्रतिभागियों का विज्ञापन एवं ब्रांडिंग कौशल देखने को मिला। वहीं, स्टार्टअप एवं उद्यमिता चुनौती में नवाचार और व्यावसायिक सोच को परखा गया। बेस्ट मैनेजर प्रतियोगिता में नेतृत्व और समस्या समाधान क्षमता का मूल्यांकन तथा क्विज, केस स्टडी और पैनल डिस्कशन के माध्यम से विश्लेषणात्मक और बौद्धिक क्षमताओं को प्रोत्साहित किया गया। इसके साथ ही सांस्कृतिक आयोजनों में संगीत, नृत्य, फैशन शो, फोटोग्राफी, डिजिटल क्रिएटिविटी, कहानी लेखन एवं ई-स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मक एवं कलात्मक प्रतिभा का परिचय दिया। कार्यक्रम के समापन पर विभिन्न श्रेणियों में विजेता एवं उपविजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

यूनिवर्सिटी कैटेगरी

– ओवर ऑल विनर : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी, झारखण्ड

स्कूल कैटेगरी

– ओवर ऑल विनर : लिटिल फ्लावर स्कूल, टेल्को

सबसे अधिक प्रतिभागिता अवार्ड

– एहसियन पब्लिक स्कूल

विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से बताया गया कि ‘आगाज़ 2026’ का सफल आयोजन अर्का जैन विश्वविद्यालय की उस संस्थागत प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करता है, जिसमें अकादमिक उत्कृष्टता, उद्योग सहभागिता, सांस्कृतिक चेतना और युवा नेतृत्व को एकीकृत दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ाया जाता है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के डॉ. अमित श्रीवास्तव, रजिस्ट्रार सह निदेशक, आर्का जैन विश्वविद्यालय, प्रो. (डॉ.) एस. एस. राजी, अध्यक्ष, बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट; ऋचा गर्ग, मुख्य वित्त अधिकारी; प्रो. (डॉ.) अंगद तिवारी, प्रति कुलपति; डॉ. जसबीर धनजल, संयुक्त रजिस्ट्रार; डॉ. अरविंद कुमार पांडेय, निदेशक आईक्यूएसी एवं डीन, स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड आईटी; नंद झा, सहायक रजिस्ट्रार; तथा डॉ. पोम्पी दास सेनगुप्ता, सहायक डीन, स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट उपस्थित थे। इनके साथ अन्य डीन, विभागाध्यक्ष, कार्यक्रम समन्वयक एवं संकाय सदस्यों ने आयोजन को गरिमा प्रदान की।

मैं आज भी वही गाता हूं, जो सीधे परमात्मा से कनेक्ट करता है : सलमान अली

इससे पूर्व बिष्टुपुर स्थित होटल रमाडा में पत्रकारों से बात करते हुए सलमान अली ने बताया कि उन्होंने गाने की शुरुआत माता रानी के जागरण से की। उन्होंने बताया कि अनगिनत जागरण किए, जिसमें रात भर भजन गाते थे। इससे रियाज भी होता रहा। जागरण कार्यक्रमों ने उन्हें माता रानी से जोड़ा। वहीं पहले से सूफी गीत गाया करते थे। यह भी हमें परमात्मा से ही जोड़ता है। इस तरह शुरू से ही मैं वही गीत गाता हूं, जो सीधे परमात्मा से कनेक्ट करता है। उल्लेखनीय है कि सलमान अली सोनी लाइव टीवी के रियलटी शो कार्यक्रम इंडियन आइडल के 10वें सीजन के विजेता रहे हैं। वे यहां गम्हरिया स्थित अर्का जैन यूनिवर्सिटी में ‘आगाज 2026’ के दूसरे व अंतिम दिन समापन के अवसर पर आयोजित कंसर्ट में शिरकत करने आए थे।

आज भी इंडियन आइडल ही मेरी पहचान

सलमान अली ने कहा कि आज भी उन्हें लोग इंडियन आइडल फेम के रूप में ही जानते हैं। उन्होंने बताया कि इससे उन्हें खुशी मिलती है। क्योंकि असली पहचान इंडियन आइडल से ही मिली है। जिसने पहचान दी है, उसके नाम से लोग जानें यह बहुत अच्छा लगता है।

बढ़िया है सब बढ़िया है

सलमान अली ने बॉलीवुड में सबसे पहला गाना निर्माता-निर्देशक वरुण धवन की फिल्म ‘सुई धागा’ में गाया था। गीत के बोल थे ‘बढ़िया है सब बढ़िया है…।’ उन्होंने बताया कि इसके अलावा हाल ही में आई फिल्म ‘डंकी’ में गाना गाया है। वहीं सलमान खान के लिए ‘दबंग 3’, सूरज पंचोली के ‘सैटेलाइट शंकर’ समेत अन्य फिल्मों में गाने गाए हैं। इसके अलावा आने वाली कई फिल्मों में भी गाना गाया है।

जो भी गाएं, दिल से गाएं

सलमान अली ने कहा कि जो भी गाएं, दिल से गाएं। जो भी गीत-संगीत से प्यार करता है, दिल से मेहनत करते रहें। उपर वाला उसका फल जरूर देगा। रियाज और संघर्ष करते रहें। युवा गायकों के लिए उन्होंने कहा कि गीत-संगीत से दिल से प्यार करें। एकतरफा कुछ नहीं होता, प्यार भी नहीं। इसलिए यदि आप गीत-संगीत से प्यार करेंगे, तो वह भी आपसे प्यार करेगा और सफलता जरूर मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *