अरका जैन यूनिवर्सिटी में स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट की ओर से नॉस्टैल्जिया-एलुमनाई मीट 1.0 का आयोजन किया गया जिसमें वर्ष 2020, 2021, 2022, 2023, 2024 व 2025 के पासआउट बैचों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए. यूनिवर्सिटी का यह पहला एलुमनाई आयोजित किया गया। इस मौके पर यूनिवर्सिटी के प्रति कुलपति प्रो. डा. अंगद तिवारी ने कहा कि हमारे एलुमनाई हमारे ब्रांड एंबेसडर हैं. हमें उन्हें सफल होते देखकर गर्व है और हम लगातार पार्टनरशिप की उम्मीद करते हैं।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अपने एलुमनाई से फिर से जुडऩा, नेटवर्किंग के मौके देना तो है ही, इसके साथ ही छात्र-छात्राओं की सफलता के प्रति यूनिवर्सिटी की प्रतिबद्धता का प्रदर्शन व इसे व अधिक दृढ़ बनाना है. कार्यक्रम में एक एलुमनाई ने कहा कि अरका जैन यूनिवर्सिटी ने उनके प्रोफेशनल सफर को आकार दिया. दूसरे ने कहा कि यहां उन्होंने जो स्किल्स हासिल की, वे अनमोल है. कार्यक्रम में अन्य पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं (एलुमनाई) ने भी अपने विचार साझा किए. उन्होंने अपने करियर पर यूनिवर्सिटी के प्रभाव की चर्चा की।
इस क्रम में अपने करियर को संवारने में यूनिवर्सिटी के योगदान अहमियत बताते हुए सराहना की. यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट डीन स्कोम (यूजी) डा पोम्पी दास सेनगुप्ता के मार्गदर्शन में किया गया. उन्होंने कहा कि हमारे एलुमनाई तरक्की कर रहे हैं, जो यूनिवर्सिटी में जाने वाली शिक्षा की गुणवत्ता का प्रमाण है. हमें अपने छात्रों पर गर्व है. उन्होंने उम्मीद जतायी है उम्मीद जताी कि सभी एलुमिनाई भविष्य में सफलता की ऊंचाइयों को छूएंगे।
