
केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना दाउदनगर थाना क्षेत्र के महावर स्थित सिपहां-महावर के पूर्व मुख्य पथ की है. एसपी ने इसकी जांच के लिए एसआइटी का गठन किया है. 27 अगस्त, 2021 को लोजपा (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने प्रतिमा का अनावरण किया था. बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा कि प्रतिमा क्षतिग्रस्त है और तोड़कर उसे फेंक दिया गया है. प्रतिमा स्थल पर ईंट के टुकड़े बिखरे थे. सूचना मिलने पर दाउदनगर थानाध्यक्ष फही आजाद खां स्मारक स्थल पर पहुंच कर जांच की. औरंगाबाद एसपी ने दाउदनगर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया है. इस मामले में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है।