December 30, 2025
WhatsApp Image 2025-12-30 at 1.01.14 PM

भारत के अग्रणी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड, सैमसंग ने अपने ‘सैमसंग इनोवेशन कैंपस’ (एसआईसी) कार्यक्रम के तहत आंध्र प्रदेश के युवाओं को भविष्य की तकनीकों में दक्ष बनाने की अपनी मुहिम को और मजबूती दी है। विशाखापट्टनम के विज्ञान इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और डीआईईटी कॉलेज में आयोजित बैक-टू-बैक सम्मान समारोहों में कुल 750 छात्रों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। इस वर्ष विशाखापट्टनम के इन दो केंद्रों से कुल 750 छात्र इस कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित होकर निकले हैं—जिनमें विज्ञान कॉलेज के 500 और डीआईईटी कॉलेज के 250 छात्र शामिल हैं। यह उपलब्धि भारत के युवाओं को तकनीक-आधारित भविष्य के लिए तैयार करने के सैमसंग के मिशन की दिशा में एक और बड़ा कदम है।

विशाखापट्टनम स्थित विज्ञान इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (विज्ञान कॉलेज) में 12 दिसंबर 2025 को एक विशेष समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. बी. रवि किरण (एसीपी – साइबर क्राइम सीआईडी) और डॉ. सुधाकर ज्योतुला (प्रिंसिपल, विज्ञान कॉलेज) के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर स्किल्स काउंसिल ऑफ इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट (स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप) श्री सरोज आपाटो उपस्थित रहे। विज्ञान कॉलेज में साल भर का प्रशिक्षण पूरा करने वाले 500 छात्रों को सम्मानित किया गया, जिनमें से 250 छात्रों ने ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ और 250 ने ‘कोडिंग एवं प्रोग्रामिंग’ में महारत हासिल की। शिक्षकों, अतिथियों और एसआईसी पार्टनर्स की मौजूदगी में छात्रों को प्रमाण-पत्र दिए गए। उद्योग की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया यह पाठ्यक्रम उभरते तकनीकी क्षेत्रों में छात्रों की ‘एम्प्लॉयबिलिटी’ (रोजगार क्षमता) बढ़ाने में सहायक होगा।

उसी दिन विशाखापट्टनम स्थित डीआईईटी कॉलेज में भी एक अन्य सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस गरिमामयी अवसर पर कॉलेज के चेयरमैन श्री दादी रत्नाकर गारू और प्राचार्य डॉ. रुगड़ा वैकुंठ राव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ ईएसएससीआई के वाइस प्रेसिडेंट (स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप्स) श्री सरोज आपाटो ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। डीआईईटी कॉलेज में ‘सैमसंग इनोवेशन कैंपस’ के तहत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में विशेष प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने वाले 250 छात्रों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने छात्रों की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी और इस बात पर बल दिया कि आंध्र प्रदेश में स्थानीय रोजगार, नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए आधुनिक डिजिटल कौशल की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *