August 26, 2025
TRUCK

बेकाबू ट्रक ने मंगलवार की शाम डेढ़ किलोमीटर तक कोहराम मचाया। मुजफ्फरपुर और वैशाली की सीमा पर फकुली और मौना के बीच अलग-अलग जगहों पर छह लोगों को रौंद डाला जिनमें चार की मौत हो गई। जबकि, दो गंभीर रूप से जख्मी हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक करीब साढ़े तीन बजे गोरौल से मुजफ्फरपुर बाइक से कपड़ों की खरीददारी करने जा दो युवकों को फकुली चौक के पास रौंदते हुए निकल गया। दोनों की मौके पर मौत हो गई।

इसके बाद तेजी से भागने के दौरान बेलसर थाना क्षेत्र के, मौना चौक के पास ट्रक ने एक वृद्ध महिला और उसके बेटे को कुचला। दोनों सड़क पार कर रहे थे। वृद्ध महिला की मौत हो गई, जबकि बेटा घायल है। यहां से आगे बढ़ने पर ट्रक ने एक बाइक पर सवार दो लोगों को टक्कर मारी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की दीवार तोड़ते हुए परिसर में जाकर खड़ा हुआ। इसके बाद ट्रक को छोड़कर चालक और खलासी भाग निकले। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।

मृतकों में मौना गांव के स्व. जामुन राय की 60 वर्षीय पत्नी कृष्णा देवी, बहोरखा के हरेंद्र महतो, युवक कुणाल कुमार और नीरज कुमार शामिल हैं। नीरज की साली की शादी है। इसके लिए दोनों खरीदारी करने जा रहे थे। घायलों में करनेजी गांव निवासी शम्भू सिंह एवं कृष्णा देवी का बेटा शामिल है। हादसे के बाद लोगों ने फकुली-लालगंज और मौना-सरैया मार्ग को करीब ढाई से तीन घंटे जाम रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *