July 2, 2025
old man dead

बायसी थानाक्षेत्र के चरैया एवं डेंगराह के बीच एनएच 31 पर बायसी आ रहे एक बुजुर्ग बाइक सवार को पीछे से बाइक से तेज रफ्तार में आ रहे शराब तस्कर ने जबरदस्त टक्कर मार दी।. बुजुर्ग बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद शराब तस्कर बाइक छोड़कर फरार हो गया।

मृतक बायसी थानाक्षेत्र के श्रीपुरमल्लाटोली पंचायत स्थित वार्ड संख्या 11 के निवासी 65 वर्षीय रुस्तम अली थे। वे अपने घर से बायसी जा रहे थे। इस घटना से गुस्साए लोगों ने एनएच 31 को दो घंटा जाम कर दिया।.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोमवार दोपहर दालकोला से पूर्णिया की ओर आ रहे शराब तस्कर का मद्य निषेध विभाग की टीम पीछा कर रही थी। उनसे बचने के लिए शराब तस्कर बाइक लेकर भाग रहा था और इसी बीच बुजुर्ग को टक्कर मार दी। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण वरीय अधिकारी से बात करने की मांग पर अड़े रहे। इसके बाद डनरूआ थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार एवं बायसी अंचलाधिकारी गणेश पासवान मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *