
आलमगंज थाना पुलिस ने सिडनी ग्राउंड के समीप इकट्ठा चार युवकों को चालीस हजार चार सौ रुपये व पांच मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया। ठगों ने विग 23 अगस्त को उत्तराखंड के व्यवसायी से झांसा देकर पांच लाख अठासी हजार पांच सौ रुपये ठग लिए थे। गिरफ्तार ठगों ने गिरोह के अन्य सदस्यों के नामों का खुलासा पुलिस के समक्ष किया है।
पुलिस छानबीन कर रही है। आलमगंज थाना अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार ठगों में नालंदा जिला में भैरो बिगहा के बीरेंद्र सिंह के 25 वर्षीय पुत्र विजय सिंह व सुधीर सिंह के पुत्र 19 वर्षीय सन्नी कुमार हैं। जबकि दो अन्य पटना जिला के बिहटा थाना क्षेत्र के दौलतपुर सिमरी के मोहम्मद वसीम आलम के 20 वर्षीय पुत्र मोहम्मद आसिफ व मोहम्मद नजीर के 18 सहायक पुलिस अतुलेश झा ने रविवार अधीक्षक को एएसपी कार्यालय में बताया कि आलमगंज थाना पुलिस को शनिवार की शाम गुप्त सूचना मिली कि सिडनी ग्राउंड के समीप जमा हुए युवक आनलाइन ठगी के रुपये के लेनदेन विवाद कर रहे हैं।
सूचना को लेकर मिलते ही थाना अध्यक्ष राजीव कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे तो रहे थे। पूछताछ करने पर युवक सकपकाए। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि इकट्ठा हुए युवकों का संगठित गिरोह नागरिकों को झांसा में लेकर ठगी करता है। गिरोह का मुख्य सरगना नालंदा का सन्नी यादव व विजय सिंह है। इन लोगों ने उत्तराखंड के व्यवसायी को झांसा देकर पूरी रकम मोहम्मद रहमान के बैंक खाते में मंगाई थी।