अक्षय कुमार और सैफ अली खान स्टारर “हैवान” के मेकर्स ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है।
“हेरा फेरी”, “हलचल”, “भूल भुलैया” और “हंगामा” जैसी हिट कॉमेडी फिल्मों के लिए मशहूर फिल्ममेकर प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सैयामी खेर भी हैं।
मेकर्स ने रविवार को इंस्टाग्राम हैंडल पर यह अनाउंसमेंट शेयर की। पोस्ट में एक्टर्स की कई तस्वीरें थीं और फिल्ममेकर ने केक काटा।
