
आरा भौजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव में रविवार की देर रात पटना एसटीएफ और जिला पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से कुख्यात इनामी बुटन चौधरी के घर छापेमारी कर एक एके 47 राइफल, उसके 43 कारतूस, इंसास की चार मैग्जीन एवं दो हैंड ग्रेनेड बम बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की। दो लाख का इनामी बुटन चौधरी पुलिस के हाथ नहीं लग सका, लेकिन उसके भाई उपेंद्र चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और प्रतिबंधित हथियारों के बारे में पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार उपेंद्र बेलाउर पंचायत की मुखिया उर्मिला देवी का पति है।
भोजपुर एसपी राज ने बताया कि गिरफ्तार उपेंद्र चौधरी का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। उस परे पहले से आधा दर्जन गंभीर कांड दर्ज हैं। प्रतिबंधित हथियार बरामदगी मामले में वांटेड बुटन चौधरी के अलावा उसके भाई उपेंद्र चौधरी दोनों को नामजद किया गया है। बरामद चारों मैग्जीन में दो इंसास राइफलें की है। प्रतिबंधित हथियार एवं ग्रेनेड कहां से लाए गए, इसके बारे में जानकारी एकत्रित की जा रही है।
बताया गया कि पटना एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि बेलाउर गांव निवासी इनामी बुटन चौधरी एके 47 के साथ घर आया हुआ है। इस सूचना पर देर रात छापेमारी की गई, परंतु पुलिस की भनक लगते ही इनामी बदमाश फरार हो गया। मालूम हो कि नौ वर्ष पूर्व भी कुख्यात बुटन चौधरी समेत पांच बदमाशों को एके 47 समेत अन्य हथियारों के साथ पकड़ा गया था। अभी बुटन चौधरी पंचायत समिति सदस्य दीपक साह की हत्या समेत अन्य कांडों में फरार चला आ रहा है।