August 5, 2025
BIDHAYAK 1

फुलवारीशरीफ स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में बुधवार की देर रात शिवहर विधायक चेतन आनंद और वहां डॉक्टरों और सुरक्षा गार्डों के बीच तीखी नोक-झोंक हुए। विधायक का आरोप है कि वे अपने एक जानने वाले को देखने अस्पताल गये थे। उन्होंने डॉक्टरों और एम्स के सुरक्षा गार्डों पर मारपीट करने और आधा घंटे तक बंधक बनाकर रखने का आरोप लगाया है। इस वाक्या के दौरान एम्स परिसर में भीड़ जमा हो गई। बाद में मौके पर पहुंची फुलवारीशरीफ थाने की पुलिस ने मामले को शांत किया। दरअसल, विधायक अपने जानने वाले अंकित कुमार नाम के लड़के को देखने पत्नी डॉक्टर आयुषी और समर्थकों के साथ एम्स गये थे। वह सड़क हादसे में घायल हो गया था। 29 जुलाई को ही उसे एम्स में भर्ती करवाया गया था। विधायक जब मरीज के पास पहुंचे तो उसके पैर में प्लास्टर लगा दिखा। वहां से खून निकल रहा था। इस बीच मरीज के परिजनों ने उन्हें बताया कि एम्स की ओर से अंकित को पीएमसीएच रेफर

पटना एम्स में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालेगी पुलिस शिवहर विधायक चेतन आनंद के आरोपों के बाद फुलवारीशरीफ पुलिस इस घटना की छानबीन करने में जुट गई है। पटना एम्स में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जायेगा। कैमरे में कैद तस्वीरों से काफी कुछ साफ होगा। कर दिया गया। इस पर विधायक ने कहा कि जब उसके पैर से खून निकल रहा है तो वह पीमएसीएच तक कैसे जायेगा। विधायक ऊपर के अधिकारियों को कॉल लगाने लगे। विधायक ने एफआईआर के लिए फुलवारीशरीफ थाने में दिया आवेदन विधायक ने एफआईआर दर्ज करने के लिए फुलवारीशरीफ थाने में आवदेन दिया है। उन्होंने एम्स के डॉक्टरों व सुरक्षा गार्ड पर मारपीट करने, बदतमीजी करने और पत्नी से चेन छीनने का आरोप लगाया है। फुलवारीशरीफ थानेदार ने बताया कि आवेदन मिला है। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

आरोप है कि उन्हें कॉल करता देख वहां के डॉक्टर व सुरक्षा गार्ड भड़क गये। विधायक के कुछ समर्थक वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे थे। उनके साथ मारपीट शुरू कर दी गई। इसके बाद विधायक को एक कमरे में बंद कर दिया गया। उनके साथ भी मारपीट की गई। बाद में इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद विधायक एम्स से निकल सके। एम्स में में विधायक के साथ मारपीट नहीं हुई है और ना ही उन्हें बंधक बनाया गया है। जानकारी मिली है कि वे किसी मरीज को देखने आए थे। उनके साथ कई और लोग भी थे। जो अप्रिय घटना का आरोप लगा रहे हैं इसके बारे में जांच कराई जा रही है। जांच के बाद ही कुछ बता पाऊंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *