December 30, 2025
FOOTBALL

शनिवार को एआईएफएफ एलीट लीग मैच वाराणसी के बीएलडब्ल्यू कॉलेज में जमशेदपुर फुटबॉल क्लब अंडर-18 व इंटर काशी के बीच खेला जाएगा. अभी तक दोनों टीम में से एक भी नहीं हारी है्र जिससे ग्रुप में आगे बढऩे की शुरुआती दौड़ तेज़ हो गई है और एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है।

जेएफसी ने सेल फुटबॉल अकादमी बोकारो से 5-0 से मैच शानदार जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की. मार्स निंगथौजम के चार शानदार गोल व गोपाल मुंडा के एक बेहतरीन फिनिश ने एक सधी हुई शुरुआत के बाद उनकी अटैकिंग धार को दिखाया। जेएफसी के हेड कोच कैजाद अंबापर्दीवाला ने कहा कि पहली जीत से लडक़ों को आत्मविश्वास मिला, लेकिन वाराणसी में हमारा अलग तरह से टेस्ट होगा।

उन्होंने कहा कि इंटर काशी मजबूत टीम है. उन्होंने अपने पहले मैच में पांच गोल किए और फिर आरकेएम फुटबॉल अकादमी के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेला. उन्होंने कहा कि मैच मेंंं एकजुट रहना होगा, धैर्य रखना होगा व अपने मौके का फायदा लेना भी जरूरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *