कटिहार अधिवक्ता पिता-पुत्र ने डीसीएलआर कोर्ट परिसर में बुधवार को एक महिला की जमकर पिटाई कर दी। महिला और बुजुर्ग अधिवक्ता के झड़प के बाद डीएसएलआर कोर्ट परिसर में अफरातफरी का माहौल हो गया। पहले महिला ने बुजुर्ग अधिवक्ता के साथ हाथापाई की और धक्का मार कर गिरा दिया। इस दौरान डीएसएलआर कोर्ट परिसर में मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे और वीडियो बनाते रहे। इसी बीच बुजुर्ग अधिवक्ता के पुत्र फट्टी (स्केल) लेकर दौड़े और महिला को पीटने लगे।
इस दौरान उन्होंने महिला पर लात घुसे भी चलाया। फिर पिता और पुत्र अधिवक्ता ने महिला की बेरहमी से पिटाई करने लगे। महिला इस दौरान रोती और चिल्लाती रही। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। पीड़ित महिला की पहचान पटना जिले के रहने वाली रीना देवी के रूप में हुई है। वह कुछ वर्षों से कटिहार में रहकर इधर-उधर काम करती है। वही महिला के साथ मारपीट करने वाले की पहचान अधिवक्ता पिता रामस्वरूप यादव और पुत्र कुंदन यादव के रूप में हुई है। घटना के करण साफ नहीं है।