August 25, 2025
NABADA

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में चोरी का आरोप लगाकर लोगों ने दो युवकों की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। मृतक की पहचान भगवानपुर गांव के विनोद प्रसाद के पुत्र मृत्युंजय कुमार के रूप में हुई है। घायल युवक गांव के ही अवधेश प्रसाद का पुत्र प्रवेश कुमार है।

नवादा के सदर टू पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि पिटाई मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपितों में भगवानपुर गांव के संजय प्रसाद के पुत्र राहुल कुमार, शंभु प्रसाद के पुत्र रविरंजन कुमार, रामवरण प्रसाद के पुत्र पंकज प्रसाद एवं कृष्ण महतो के पुत्र भरत कुमार शामिल हैं।

एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस ने चोरी गए सोने जैसे 12 व चांदी जैसे नौ आभूषण समेत तीन मोबाइल 112 पुलिस को इस बारे में शिकायत की। तब मुफस्सिल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों के कब्जे से दोनों युवकों को मुक्त कराया और बुरी तरह जख्मी स्थिति में सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां थोड़ी ही देर में उपचार के दौरान मृत्युंजय कुमार की मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *