August 5, 2025
goli 1

आलमंगज थाना क्षेत्र की बेलवरगंज न्यू कॉलोनी में शुक्रवार की देर रात बाइक सवार बदमाशों ने घर के बाहर युवक साहिल को गोली मार जख्मी कर दिया। पुलिस घटना का कारण पुरानी दुश्मनी बता रही है। वहीं आलमंगज थाने की पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जख्मी साहिल के भाई सागर ने बताया कि रात करीब ग्यारह बजे साहिल घर में खाना खाकर बाहर टहलने के लिए निकला था।

इसी दौरान पूर्व से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने हत्या की नीयत से दो गोली साहिल पर चलाई। गोली उसकी गर्दन के समीप लगी और वह गिर गया। गोली मारने के बाद दोनों बदमाश बाइक पर सवार होकर तेजी से गलियों के रास्ते भाग निकले। गोलियों की आवाज से परिवार के लोग बाहर निकले और आनन-फानन में उसे इलाज के लिए एनएमसीएच लेकर पहुंचे। यहां प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया। गोलीबारी की सूचना मिलने पर डीएसपी वन राज किशोर सिंह, आलमगंज थानाध्यक्ष राहुल ठाकुर सहित अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की।
परिजन बोले- बदमाश शराब बेचने के लिए उस पर बना रहे थे दबाव डीएसपी का कहना है कि घटना का कारण युवकों के बीच पुरानी दुश्मनी बताई जा रही है।

घटना में शामिल बदमाशों की पहचान हुई है। रात से ही गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इधर, जख्मी साहिल की भाभी रिंकू राज का कहना है कि कुछ लोग साहिल पर शराब बेचने के लिए दबाव दे रहे थे, इसी विवाद में उसे गोली मारी गई है। पहले भी उनलोगों ने धमकी दी थी। इनमें मंटू, आकाश, प्रदीप, सहित अन्य शामिल हैं। बताया कि मंटू शराब का धंधेबाज है। पुलिस का कहना है कि जख्मी का बयान होने के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट होगा, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *