August 25, 2025
BOK

एकतरफा प्यार में पागल युवक ने इंटर की छात्रा की गोली मार हत्या कर दी, फिर खुद को भी गोली से उड़ा लिया। यह सनसनीखेज घटना सदर क्षेत्र के खनगाह रोड में शुक्रवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे घटी युवक आशीष कुमार (18 वर्ष) पहले से छात्रा के घर में छिपा बैठा था।

जैसे ही वह स्कूल से लौटी, उसने सीढ़ियों पर उसे पकड़ लिया और शादी के लिए दबाव बनाने लगा। इनकार करने पर उसने छात्रा को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आशीष ने खुद को दो गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आशीष ने इसी वर्ष इंटर की परीक्षा पास की थी।

वह करपी थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव का रहने वाला था। आशीष कई वर्षों से छात्रा से बातचीत करता था वह परिजनों को धमकी भी दे चुका था। लड़की के इनकार करने और परिवार की ओर से एक सप्ताह पहले थाने में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल ने बताया कि घटनास्थल से एक पिस्टल, तीन खोखा और एक कारतूस मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *