
शास्त्री नगर थाना क्षेत्र स्थित आईजीआईएमएस अस्पताल में बुधवार को एक युवक जख्मी युवती को लेकर पहुंचा। वह युवती को स्ट्रेचर पर ही छोड़कर फरार हो गया।बाद में इलाज के दौरान कुछ देर बाद 22 वर्षीय युवती ने दम तोड़ दिया। महिला का सिर और मुंह में गहरे जख्म के निशान थे। इस घटना से अस्पताल में हड़कंप मच गया। इस मामले में पुलिस के हाथ अभी खाली हैं। घटना को तीन दिन बीत जाने के बाद भी ना तो युवती की पहचान हुई और ना ही उसे अस्पताल लाने वाले युवक की। लिहाजा यह पता नहीं चल पाया है कि मामला हत्या का है अथवा हादसा।
उधर पुलिस ने दानापुर के आरकेपुरम इलाके से युवती को ले जाने वाले ऑटो चालककी पहचान कर ऑटो चालक के बयान पर यूडी केस दर्ज किया है। एफएसएल की टीम भी मामले की जांच में जुटी हुई है। दानापुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि छानबीन में संदिग्ध स्थिति में युवती की मौत की बातसामने आयी है। पुलिस छानबीन कर रही है। दानापुर के आरकेपुरम इलाके से बुधवार की दोपहर युवक के कहने पर ऑटो चालक जख्मी हालत में युवती को आईजीआईएमएस लेकर गया था। युवक अस्पताल के बाहर स्ट्रेचर परयुवती को छोड़ फरार हो गया था। इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई थी। बाद में पहुंची शास्त्री नगर पुलिस युवती को लेकर आने वाले ऑटो चालक की पहचान दुल्हिन बाजार के शेरपुरा निवासी विपिन कुमार के रूप में की।
ऑटो वाले ने पुलिस को बताया कि जब उसने युवक से किराया मांगा तो उसने ऑन लाइन रुपये देने की बात कहते हुए उसका मोबाइल नंबर लिया। लेकिन किराया नहीं दिया और फरार हो गया। बाद में उसे पता चला कि युवती की मौत हो चुकी है। युवती ने भूरे रंग की जींस पैंट और काले रंग की टॉप पहनी हुई थी। जबकि युवक ने काली जिस और सफेद रंग की शर्ट पहन रखी है। उसने कंधे पर काले रंग का एक बैग झोला भी टांग रखा है। शास्त्री नगर थानेदार रविंद्र कुमार ने बताया कि जांच में पता चला कि युवती को दानापुर इलाके से लाया गया था। लिहाजा थाना इस संबंध में जीरो एफआईआर कर जांच के लिए उसे दानापुर थाने को भेज दिया गया है। युवती की पहचान के लिए दानापुर पुलिस ने आरकेपुरम स्थित कई अपार्टमेंट के लोगों से पूछताछ की। लेकिन पहचान नहीं हो सकी। पुलिस लोगों से युवक और युवती की पहचान करवाने में जुटी हुई है।