
नौबतपुर भुसौला सड़क ओल्ड एनएच 139 पर नौबतपुर थाना के बादीपुर पनशाला के समीप मंगलवार को नौबतपुर से पटना की ओर तेजी से जा रहे ट्रक ने 5 विपरीत दिशा से आ रही बस में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक जिधर से जा ना रहा था, उधर ही घूम गया। हादसे डे में 10 यात्री जख्मी हो गए।
सूचना ना मिलते ही अस्पताल से डायल 102 या और स्थानीय पुलिस की टीम पहुंच अ गई। सभी घायलों को इलाज के लिए नौबतपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक चिकित्सा के बाद चिकित्सकों ने सभी को एम्स रेफर कर दिया। बस पटना से पालीगंज जा रही थी।
घायलों की सूची घायलों में रेखा देवी बिक्रम, प्रियंका-दीनाबीघा, बिक्रम, प्रेम कुमार-महराजगंज, नौबतपुर, नीरज कुमार पिपरदाहा, पालीगंज, अक्षय कुमार और उसकी पत्नी सोनी देवी-पिपरदाहा, पालीगंज, कृष्णावती देवी-खोरैठा, बिक्रम, शशि कुमार सुधाकर-सफलापुर, अरवल समेत दस लोग हैं। थानेदार संजीत कुमार ने बताया कि ट्रक और बस को सीज कर लिया गया है। ट्रक पर नारियल लोड है। उधर, सूचना मिलते ही सभी के परिजन अस्पताल पहुंचे।