
पटना सिटी अगमकुआं थाना अन्तर्गत कुम्हरार रोड स्थित पटना सदर अंचल कार्यालय के पीछे स्थित एक मकान की पहली मंजिल पर कमरे में मां के साथ सोए ग्यारह माह के बच्चे को एक बेखौफ चोर ले भागा। गुरुवार की रात लगभग एक बजे हुई यह घटना रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद ही गई।
बच्चे का मुंह दबाकर चोर ने रास्ते में एक कब्रिस्तान के समीप छौड़ दिया। पूरी रात बच्चा रोता रहा। शुक्रवार की सुबह लोगों की बच्चे पर नजर पड़ी। सीसीटीवी फुटेज से पहचान हुई चोर को पकड़ कर नागरिकों ने पिटाई करते हुए पुलिस को सौंप दिया। थानाध्यक्ष नीरज कुमार पांडेय ने बताया कि चोर कुम्हरार के नया टोला का रहने वाला शनिचरा मांझी है। वह नशे का आदी है।
उसने पूछताछ में बताया कि महिला ने उसे बच्या लाने के लिए एक हजार रुपये देने का लालच दिया था। दो आरोपित महिलाओं से भी पूछताछ की जा रही है। मासूम के चाचा शशिकांत कुमार ने बताया कि रविकांत और माधुरी देवी का ग्यारह माह का पुत्र क्रिशू मां के साथ सोया था। गुरुवार की रात लगभग एक बजे घर से सटे मकान से होकर चीर पहली मंजिल पर स्थित कमरे में पहुंच गया।