July 1, 2025
ROB

मधेपुरा-पूर्णिया एनएच-107 पर मधेपुरा जिला मुख्यालय में बीएनएमवी कामर्स कालेज के समीप रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के निर्माण कार्य में जुटे मजदूर पर सोमवार को एक पैनल गिर गया। कंक्रीट मिक्सर मशीन की ठोकर से पिलर पर चढ़ा पैनल गिरा। गंभीर रूप से जख्मी मंजदूर धीरेंद्र कुमार (24) को तत्काल मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाया गया। यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना पर पहुंची सदर थाने की पुलिस ने मामले की जांच की और शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया। इधर, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ), पूर्णिया के प्रोजेक्टर डायरेक्टर विकास कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह हादसा है, किसी प्रकार की तकनीकी गड़बड़ी की बात सामने नहीं आई है। आश्रित को मुआवजा दिलाया जाएगा। सदर प्रखंड के तुलसीबारी रहुआ वार्ड नंबर-तीन निवासी जामुन यादव ने बताया कि उनका पुत्र विगत कई माह से एनएच 107 में कामर्स कालेज के पीछे रेल समपार फाटक पर पुल के निर्माण कार्य में मजदूरी करता था।

आरओबी निर्माण कार्य में लगे कंक्रीट मिक्सर मशीन के पीछे खड़े उसके पुत्र ने मशीन चालक को आगे जाने का इशारा किया, लेकिन चालक उसकी बात को नहीं समझ पाया और उसने कंक्रीट मिक्सर मशीन को पीछे कर दिया। इसी दौरान मशीन की ठोकर से पुल का पैनल धीरेंद्र के सिर पर गिर गया। धीरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। धीरेंद्र इकलौता कमाऊ पुत्र था। उसकी पत्नी और दो छोटे-छोटे बच्चों के अलावा माता-पिता के समक्ष भरण-पोषण का संकट हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *