
फोरलेन पर अगमकुआं के पहाड़ी मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूली छात्रा को कुचल डाला। अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी। बुधवार की सुबह करीब साढ़े 8 बजे हुई दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। बीच सड़क पर ट्रक होने के कारण फोरलेन पर थोड़ी देर के लिए वाहनों का आवागमन प्रभावित हुआ।
छोटी पहाड़ी के रहने वाले बबलू महतो की 15 वर्षीया बेटी सुष्मिता कुमारी प्रेमा लोक मिशन स्कूल में नौवीं की छात्रा थी। बुधवार की सुबह वह परीक्षा देने के लिए स्कूल जा रही थी। इसी क्रम में टेम्पो पकड़ने को लेकर वह पहाड़ी मोड़ के पास सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान अनीसाबाद की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल डाला। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों व अगमकुआं पुलिस की ओर से छात्रा को एनएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर चालक सड़क पर ही ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
बीच सड़क पर वाहन होने के कारण आवागमन बाधित होने लगा। ट्रैफिक पुलिस ने क्रेन के जरिए सड़क के किनारे कराया और उसे जब्त कर लिया। ट्रैफिक डीएसपी टू अनिल कुमार ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है। फरार हुए चालक का पता लगाया जा रहा है। सुष्मिता की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों के हवाले कर दिया। छात्रा की मौत की खबर मिलते ही स्कूल में कोहराम मच गया। छात्रों ने उसकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे स्कूल के निदेशक प्रेम कुमार ने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर वे कई बार आला अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं।