December 29, 2025
patna 1

आमी स्थित प्रसिद्ध मां अंबिका भवानी मंदिर परिसर में बुधवार तड़के करीब तीन बजे भीषण अगलगी की घटना से पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। आग की चपेट में आकर मंदिर परिसर में बनी दर्जनभर से अधिक दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं। इस हादसे में दुकानों में रखी पूजा सामग्री, प्रसाद, फूल-माला, श्रृंगार के सामान सहित अन्य उपयोगी वस्तुएं जलकर नष्ट हो गईं, जिससे दुकानदारों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है।
दर्जनभर से अधिक दुकानें जलकर खाक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देर रात अचानक एक दुकान से धुआं उठता दिखा, जिसके बाद कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते आग आसपास की दुकानों तक फैल गई। तेज लपटें और धुएं का गुबार देख मंदिर परिसर में मौजूद लोगों और आसपास के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना प्रशासन और अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलते ही दिघवारा और अवतार नगर थाना क्षेत्र से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग की गंभीरता को देखते हुए छपरा, सोनपुर और रेल फैक्ट्री से भी अतिरिक्त दमकल वाहनों को बुलाया गया।

दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद घंटों की मेहनत से आग पर काबू पाया। इस दौरान मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। अच्छी बात यह रही कि इस भीषण अगलगी की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि, कई दुकानदारों की आजीविका पर संकट खड़ा हो गया है। पीड़ित दुकानदारों का कहना है कि उनकी दुकानें ही परिवार के भरण-पोषण का एकमात्र साधन थीं, जो इस हादसे में पूरी तरह नष्ट हो गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *