August 26, 2025
honey

बिहार के जमुई की एक महिला ने हिसार में नारनौंद क्षेत्र के कापड़ो गांव निवासी प्रवीण उर्फ प्रीत टंडर को हनीट्रैप में फंसाकर पांच लाख रुपये हड़पे और उसकी मुंगेर में हत्या कर दी। हत्या दो जनवरी को की गई थी। युवक का तीन जनवरी को शव मिला था। जनवरी से ही परिवार प्रवीण की तलाश कर रहा था और नारनौंद थाने में उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज था। अब छह महीने बाद हरियाणा एसटीएफ और जमुई पुलिस ने मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हत्या की सूचना भी अब परिवार को पुलिस की तरफ से दी गई है। पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने बताया कि हरियाणा पुलिस के अनुरोध पर एसडीपीओ सतीश सुमन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने नगर थाना क्षेत्र के अगहरा गांव से सुमित कुमार को गिरफ्तार किया। एसपी ने बताया कि हिसार के नारनौंद थाना क्षेत्र के कापड़ो गांव निवासी प्रवीण उर्फ प्रीत टंडन की हत्या की गई थी। प्रवीण को जमुई नगर थाना क्षेत्र के बोधवन तालाब निवासी प्रिया भारती ने हनीट्रैप में फंसाकर पांच लाख रुपये ठग लिए। दोनों की मुलाकात इंटरनेट मीडिया से हुई थी। प्रिया इस बीच हरियाणा भी गई। दोनों के बीच अवैध संबंध भी बने।

प्रवीण के पैसे मांगने पर प्रिया ने उसे मुंगेर बुलाया और चार लोगों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। प्रिया ने अपने पति राजेंद्र उर्फ राजू शर्मा, पति के भाई धर्मेंद्र शर्मा, अपने भाई पीयूष कुमार तथा ममेरे भाई सुमित कुमार के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। गिरफ्तार सुमित ने पुलिस को बताया कि उसकी ममेरी बहन प्रिया का प्रवीण से अवैध संबंध था। प्रवीण पैसे मांगने के साथ प्रिया की अश्लील तस्वीरों को वायरल करने की धमकी भी देता था। प्रवीण के पास प्रिया की कई तस्वीरें थीं। दो जनवरी को सभी राजेंद्र उर्फ राजू की गाड़ी से मुंगेर गए। वहां प्रिया पहले से प्रवीण के साथ कासिम बाजार थाना क्षेत्र में एक कमरे में रुकी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *