August 25, 2025
electricity (2)

थाना क्षेत्र के खलीलपुरा और आरके नगर इलाके में मंगलवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना हुई जहां करेंट की चपेट में आने से 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. बारिश के जमा पानी में गिरे बिजली के तार से दौड़ रहे करेंट ने उस समय मासूम की जान ले ली जब वह स्कूल जा रहा था। मृतक की पहचान खलीलपुरा निवासी मोहम्मद फैसल उर्फ कैश के बेटे मोहम्मद आसिफ राजा के रूप में हुई है, जो खलीलपुरा स्थित प्राथमिक विद्यालय का छात्र था।

पानी में पहले से करेंट दौड़ रहा था। जब तक लोग कुछ समझ पाते, मासूम छटपटाता रहा और मौके पर ही दम तोड़ दिया. लोग बच्चे को फुलवारीशरीफ पीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत की सूचना मिलते ही खलीलपुरा मोहल्ले में मातम छा गया।

वहीं जिस प्राथमिक विद्यालय में आसिफ पढ़ता था, वहां भी मातमी सन्नाटा पसरा रहा। गौरतलब हो की एक दिन पहले ही ईसापुर के अमरुदी बगीचा इलाके में भी बिजली के टूटे तार के करेंट से बारिश के पानी में खेल रहे एक ही परिवार के चार बच्चे और एक लड़की झुलस गयी थी जिनका इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *