October 14, 2025
kunbh

भोजपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में आरा-मोहनियां हाईवे पर दुल्हिनगंज बाजार के समीप शुक्रवार की भोर में साढ़े तीन बजे प्रयागराज से पटना लौट रही कार सड़क के किनारे खड़े एक कंटेनर में घुस गई। कार में सवार पति-पत्नी व पुत्र समेत छह लोगों की मौत हो गई। सभी पटना के एक ही परिवार के सदस्य थे।

टक्कर से कार की छत उड़ गई और अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे का कारण चालक को झपकी आना बताया जा रहा है। मृतक के रिश्तेदार पटना के रामकृष्णानगर निवासी कमलेश कुमार के बयान पर प्राथमिकी हुई है। मृतकों में जक्कनपुर थाना क्षेत्र के सुदामापुरी छपरा कालोनी निवासी 62 वर्षीय संजय कुमार, उनकी पत्नी 55 वर्षीय करुणा देवी, उनके पुत्र 25 वर्षीय लालबाबू सिंह, भतीजी 20 वर्षीय प्रियम कुमारी पिता कौशलेंद्र कुमार, अगमकुआं थाना के कुम्हरार निवासी आनंद सिंह की 28 वर्षीय पुत्री आशा किरण तथा पटना जिले के घोसवरी (मोकामा) धाना क्षेत्र के कड़ा निवासी चंद्रभूषण प्रसाद की 25 वर्षीय पुत्री जुड़ी रानी शामिल हैं।

संजय पटना एनसीसी आफिस से सेवानिवृत्त हेड क्लर्क थे। जक्कनपुर थाना क्षेत्र के सुदामापुरी छपरा कालोनी निवासी संजय कुमार परिवार और रिश्तेदारों के साथ 19 फरवरी की रात दो गाड़ियों से प्रयागराज गए थे। स्कार्पियो में सात और बलेनो कार में छह लोग थे। गुरुवार 20 जनवरी को सभी लोग स्नान करके लौट रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *