
भगवान बाजार थाना पुलिस ने छापेमारी कर आठ लाख के नकली नोट के साथ ठग को गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी स्टेशन रोड स्थित दिल्ली होटल के गेस्ट हाउस से नकली नोट के साथ गिरफ्तार की गयी है। एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि नकली नोट के साथ पकड़ा गया अभियुक्त अनीश अशोक गुजरात के राधेश्याम सोसाइटी, अहमदाबाद का रहने वाला है।
इसके पास से आठ लाख 75 हजार 500 सौ के नकली नोट एवं अन्य संदिग्ध सामान बरामद किये गये हैं। पूर्व में अनीस पैसा डबल करने के नाम पर झांसा देकर ठगी करने के आरोप में जेल जा चुका है। उसके पास से दो मोबाइल, 26 सादे चेक, चार हस्ताक्षर किये चेक, डेबिट कार्ड एवं पांच सौ रुपये जैसी 17 गड्डियों में नकली नोट बरामद किये गये। अनीश विदेश भेजने के नाम पर भी ठगी करता था। वह अपना धर्म परिवर्तन भी करा चुका है।