August 26, 2025
tirtha yatri

गया जिले के बाराचट्टी थाना अंतर्गत सूर्यमंडल स्थित समेकित जांच चौकी पर मंगलवार की सुबह दो यात्री बस परिवहन विभाग के बैरियर से टकराने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे 12 यात्री जख्मी हो गए। दो यात्री बस उत्तर प्रदेश के मेरठ से गंगासागर की यात्रा कर लौट रही थी।

चेक पोस्ट पर परिवहन विभाग के कर्मियों ने अचानक बैरियर को बस के आगे कर दिया, जिससे बस रोकते-रोकते पीछे से आ रही दूसरी बस ने टक्कर मार दी। बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इससे बस पर सवार 12 यात्री जख्मी हो गए। घटना के बाद तीर्थयात्री आक्रोशित होकर न्याय की मांग करते हुए जीटी रोड को घंटों जाम कर दिया और पथराव करने लगे।

जिससे एक होमगार्ड का जवान सतेन्द्र कुमार घायल हो गए। अनिल जिंदल, राजीव कुमार गर्ग सुमित कई महिला यात्रियों ने गर्मियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हम लोग मेरठ से गंगासागर की यात्रा पर आए हैं। हम लोग परमिट लेकर चलते हैं। इसके पीछे हमने दो जगह परमिट दिखाया तीसरे जगह पर भी परमिट दिखाने के लिए कहते हुए पैसा की मांग करते हुए बैरियर को बस के आगे लगा दिया। जिससे पीछे से आ रही दूसरी बस ने टक्कर मार दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *