October 14, 2025
bisnu pur

बिदुपुर थाना क्षेत्र के चेचर पंचायत भवन के निकट बाइक सवार बदमाशों ने क्यूस कारपोरेट प्राइवेट लिमिटेड के रिलेशन मैनेजर राकेश कुमार की हत्या गोली मारकर कर दी। मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव निवासी अयोध्या भगत के 30 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार के रूप में हुई है। बिदुपुर के कंचनपुर गांव स्थित एक्सिस बैंक के क्यूस कारपोरेट प्राइवेट लिमिटेड के रिलेशन मैनेजर के पद पर कार्यरत थे।

मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ वन ने वहां मौजूद लोगों से जानकारी लेने के बाद आवश्यक कार्रवाई में जुट गए। वहीं, एफएसएल की टीम ने साक्ष्य इकट्ठा किए। पुलिस ने शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मृतक के स्वजन को घटना की सूचना दी। लोन सर्वे के काम से गए थे राकेशः राकेश मार्च में कंपनी में नियुक्त हुए थे। वह लोन सर्वे का कार्य करते थे। पानापुर कयाम गांव में सर्वे करके ही लौट रहे थे, रास्ते में सुनसान जगह पर घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा, मृतक की बाइक, मोबाइल और अन्य सामान बरामद किया।

क्यूस कारपोरेट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, जो एक्सिस बैंक की थर्ड पार्टी एजेंसी है और लोन सर्वे का काम करती है, में कार्यरत राकेश कुमार को तीन अज्ञात बदमाशों ने गोली मारी है। गोली मारने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। चूंकि उनका कार्य केवल लोन सर्वे करना था, कलेक्शन नहीं, इसलिए उनके सहकर्मियों और सर्वे से जुड़े लोगों से पूछताछ की जाएगी। मृतक को एक गोली लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *