October 26, 2025
SUI 2

शहर में नशीली सूई बेचने वालों एक बड़ा गिरोह काम कर रहा है। तीन दिन के अंदर दूसरी बार गर्दनीबाग और कंकड़बाग इलाके में भारी मात्रा में नशीली सुई बरामद की गई है। रविवार को गर्दनीबाग थाने की पुलिस ने धीराचक और कंकड़बाग इलाके में छापेमारी कर 900 नशीली सूई बरामद की।साथ ही इसके धंधेबाज सागर कुमार को गिरफ्तार किया गया। इसके पास से 36 हजार रुपये, 10 मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद हुए हैं।

हालांकि कंकड़बाग का धंधेबाज शत्रुध्न रजक निकल भागने में सफल रहा। पटना सेंट्रल एसपी दीक्षा ने बताया कि गर्दनीबाग थाने को सूचना मिली कि धारीचक, अनीसाबाद स्थित एस.एस. हॉस्पिटल के सामने स्थित एक मकान में अवैध नशीली सूई का कारोबार चल रहा है।मकान में नशीली सूई स्टॉक की गई है। इसके बाद वहां छापेमारी की गई। वहां से सागर कुमार नाम के धंधेबाज को 400 सुई के साथ पकड़ा गया।

उसकी निशानदेही पर कंकड़बाग थाना के समीप स्थित झोपड़पट्टी में शत्रुध्न रजक के ठिकाने पर छापेमारी की गयी और वहां से 500 सूई, 36 हजार कैश और 10 मोबाइल बरामद किए गए। अभी सागर से पूछताछ के आधार पर नेटवर्क को खंगालने की कोशिश है। जब्त मोबाइल से संदिग्धों के बारे में जानकारी मिली है।दीपावाली के एक दिन पहले 15 हजार नशीली सुई मिली थी : इस मामले में सात धंधेबाज पकड़े गए थे। सिटी एसपी दीक्षा ने बताया कि शहर से जो नशीली सूई बरामद हो रही है। यह डॉक्टर के पुर्जे पर मिलती है। लेकिन इसकी कालाबजारी हो रही है। इसका इस्तेमाल नशे के तौर पर किया जा रहा है। इनके नेटवर्क को खंगाला जा रहा है। अन्य लोगों के नाम का भी पता चला है। पकड़ने के लिए छापेमारी चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *