August 25, 2025
MUJJAFAR

खबड़ा मंदिर के निकट रविवार की रात 9:17 बजे नकाबपोश डकैतों ने फ्लिप-कार्ट के गोदाम सह कार्यालय में धावा बोल कर भीषण लूटपाट की। कैश काउंटर से 4 लाख 93 हजार रुपए लूट लिए। डाका डालने के दौरान अलार्म बजने पर फ्लिप-कार्ट के डिलीवरी ब्वॉय प्रकाश मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी। प्रकाश मनियारी का रहने वाला है। फ्लिप कार्ट के टीम लीडर राकेश कुमार व अन्य स्टाफ ने खून से लथपथ प्रकाश को मां जानकी अस्पताल ले गए।

वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना स्थल से 100 मीटर की दूरी पर अपराधी की अपाचे बाइक बरामद हुई। बाकी अपराधी खबड़ा गांव की ओर भाग निकले। सीसी कैमरा खंगाला जा रहा है। स्टाफ ने बताया कि सभी बार-बार बोल रहे थे कि कैश काउंटर किधर है। कैश काउंटर पर पहुंच लूटपाट शुरू कर दी। हिसाब मिलान की वजह से कैश चेस्ट खुला था। रुपए झोला में रख कर भाग निकले। घटना से 5 मिनट पहले खबड़ा गांव की तरफ से आ रही एक लग्जरी कार घटना स्थल पर रुकी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उसमें से तीन-चार लोग उतरे और अंदर घुस गए। इसके बाद वह लग्जरी कर खबड़ा मंदिर लॉकर में लगा था ऑटोमेटिक सायरन फ्लिपकार्ट की खबड़ा ब्रांच में लॉकर में ऑटोमेटिक सायरन लगी थी।

अपराधी पिस्टल के बल पर सभी कर्मी को कैश रूम के अंदर ले गए और डिलीवरी ब्वॉय प्रकाश बाहर ही रह गया। लूटपाट के बाद जब बदमाश बाहर निकलने लगे तब ऑटोमेटिक सायरन बज गया। इसके बाद बदमाशों को लगा कि बाहर खड़े प्रकाश ने ही सायरन बजा दिया होगा। इसके बाद एक अपराधी ने कहा कि इसको गोली मार दो, तो दूसरे अपराधी ने पिस्टल निकाली और प्रकाश के सिर में गोली मार दी। इसके बाद अपराधी भाग निकले। नौ अपराधी फ्लिप-कार्ट के गोदाम में घुसे थे। 19 स्टाफ को बंधक बनाकर 4 लाख 93 हजार लूट लिए। अलार्म बजने पर अंदर में ही एक को गोली मार दी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *