
औरंगाबाद के नवीनगर में उतरी कोयल नहर निर्माण में लगी निजी कंपनी से लेवी मांगने के मामले में आठ नक्सलियों को भारी मात्रा में हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। बिहार एसटीएफ और औरंगाबाद जिला पुलिस ने इन आठों को औरंगाबाद से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार नक्सलियों में नक्सल संगठन झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के मुख्य नक्सली बलीराम के साथ ही कृष्णा पाल, मिथिलेश यादव, नरेश राम, छोटू सिंह, मिथलेश कुमार सिंह, छोटन कुमार और लल्लू सिंह शामिल हैं। बिहार एसटीएफ ने बताया कि छापे के दौरान मुख्य नक्सली बलीराम के आवास से 315 बोर की तीन राइफल, एक-एक थास्नेट, देसी राइफल, 13 गोलियां बरामद हुई है। मालूम हो कि पिछले दिनों औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम कांडी के पास उत्तरी कोयल नहर
के निर्माण कार्य में लगे त्रिवेणी इंजीकान्स प्राइवेट लिमिटेड के मुंशी से 10 से 12 की संख्या में पुलिसवर्दी में हथियारबंद अज्ञात नक्सलियों ने लेवी मांगी थी। आरोपितों ने लेवी नहीं देने पर काम बंद करने और जान मारने की धमकी दी थी। इस संदर्भ में नवीनगर थाना में कांड संख्या 73/25 दर्ज किया गया। नक्सलियों ने भाकपा (माओवादी) कोयल सोन सबजोनल कमेटी व नक्सली नितेश के नाम पर लेवी की मांगी थी। एसटीएफ ने बताया कि तकनीकी विश्लेषण व आसूचना संकलन के आधार पर यह बात प्रकाश में आई कि झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के नक्सलियों के एक विशेष समूह ने माओवादी के नाम पर उक्त घटना की है।